चीन ने पांच वर्षों में छ: करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला
बीजिंग। चीन में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के 2013 में सत्ता में आने के बाद से पिछले पांच वर्षों में छह करोड़ 80 लाख लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल औसतन एक करोड़ 30 लाख लोगों के साथ ही पिछले पांच सालों में करीब छह करोड़ 80 लाख लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है।
चीन में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 2,300 युआन (361 डॉलर) से ऊपर की आय वाले व्यक्ति को गरीबी रेखा से ऊपर रखा जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया कि 2017 के अंत तक चीन में तीन करोड़ 46 हजार लोग गरीब थे। हर साल करीब एक करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर चीन 2020 तक देश से गरीबी का नामोनिशां पूरी तरह मिटा देने का लक्ष्य रखता है। (भाषा)