गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China builds a railway station in 9 hours
Written By

सिर्फ 9 घंटे में बना चीन का एक पूरा रेलवे स्टेशन

सिर्फ 9 घंटे में बना चीन का एक पूरा रेलवे स्टेशन - China builds a railway station in 9 hours
बीजिंग। एक ओर जहां हमारे देश में ऐसे काम होने में महीनों से साल लग जाते हैं, तो वहीं चीन ने सारी दुनिया में मिसाल पेश कर दी है।
 
जितनी स्पीड से चीन में ट्रेनें चलती हैं, ठीक उसी स्पीड से अब स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। चीन के फुजियान प्रांत में एक ऐसा कारनामा हुआ जो इंजीनियरिंग के लिए एक मिसाल बन गया है। यहां तीन रेल रूट को जब जोड़ने की जरूरत महसूस हुई तो इंजीनियर्स ने मात्र 9 घंटे में एक रेलवे स्टेशन तैयार कर दिया। 
 
एक ओर जहां हमारे देश में ऐसे काम होने में महीनों से साल लग जाते हैं, तो वहीं चीन ने सारी दुनिया में मिसाल पेश कर दी है। इस काम में 1500 वर्कर एक साथ जुटे। इस स्टेशन को बनाने के लिए प्री-प्लानिंग, डिजाइन, टास्क फोर्स और काम पहले से बंटा हुआ था।
 
हर वर्कर, इंजीनियर और लेबर को कई तरह के काम करने थे, जो 7 स्टेप में सबको बता दिए गए थे।  सिर्फ बिल्डिंग ही नहीं, यहां से निकले वाले रेल रूट के लिए पटरियां, सिगनल और तमाम चीजें घंटों में तैयार कर दी गईं। इससे चीन की इंजीनियरिंग स्पीड का अंदाजा लगा जा सकता है।
 
इस स्टेशन को इतनी तेजी से इसलिए बनाया गया क्योंकि यहां के लोकल रेल नेटवर्क गेलांग रेलवे, गेनरूईलांग रेलवे और जेहानलांग रेलवे को नए रेल रूट नेनलांग रेलवे से जोड़ने की जरूरत थी। 246 किलोमीटर के इस नए रेल रूट पर 200 किमी/घंटा की रफ्तार से लोकल ट्रेनें गुजरेंगी। माना जा रहा है कि 2018 के अंत तक ये पूरा नया रेल नेटवर्क बनकर तैयार हो जाएगा।