• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. car in President house
Written By
Last Modified: रियो डी जेनेरियो , गुरुवार, 29 जून 2017 (12:34 IST)

जब नाबालिग ने घुसाई राष्ट्रपति भवन में कार

जब नाबालिग ने घुसाई राष्ट्रपति भवन में कार - car in President house
रियो डी जेनेरियो। ब्राजील की राजधानी में स्थित राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश में एक नाबालिग ने कथित तौर पर गेट से कार भिड़ा दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में लिया है।
 
राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि रात करीब सात बजे एक वाहन तेज गति से एल्वोराडा पैलेस की ओर आ रहा था, सुरक्षा कर्मियों ने पहले चेतावनी के लिए गोलियां चलाईं लेकिन जब वाहन रुका नहीं तो उन्होंने कार पर गोली मार दी जिसके बाद वह रुक गई।
 
चालक को कोई चोट नहीं आई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बयान में इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि हादसे के वक्त राष्ट्रपति माइकल टेमेर आवास में मौजूद थे या नहीं। साथ ही हादसे के पीछे किसी मकसद का भी जिक्र नहीं किया गया है।
 
राष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है। वहीं उनका (राष्ट्रपति) कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वह इस्तीफा नहीं देंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गाय की बात कर क्यों भावुक हुए नरेन्द्र मोदी...