शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cannes Festival Italian Artist Actor Marcelo Fonte
Written By
Last Modified: रविवार, 20 मई 2018 (10:20 IST)

कान में मार्सेलो फोंते को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, मैट्टियो गैरोन बनीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

Cannes Festival
कान। कम चर्चित इतालवी कलाकार मार्सेलो फोंते ने कान में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता।  उन्हें मैट्टियो गैरोन की फिल्म ‘ डॉगमैन ’ में शानदार अभिनय के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

कजाखस्तान की सामल येस्लियामोवा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला। उन्हें यह पुरस्कार सर्गेई दोर्सर्तोई की फिल्म ‘आइका’ में उनकी खूबसूरत अदाकारी के लिए दिया गया है।

पोलैंड के पावेल पावलिकोवस्की को कान में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब प्रदान किया गया है। उन्हें उनकी फिल्म ‘कोल्ड वार’ के लिए यह खिताब दिया गया है।
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी : 365 दिन, 365 अंदाज (देखें फोटो)