कनाडा ने चीन के साथ किया मानवाधिकार समझौता
बीजिंग। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि चीन के साथ मानवाधिकार एक बातचीत हुई। इसके साथ ही कनाडा ने चीन के साथ करीब 915 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया। जस्टिन ट्रूडो ने चीन के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात की। ट्रूडो ने चीन में मानवाधिकारों की स्थिति और देश में दोहरी नागरिकता के साथ रह रहे लोगों के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा की।
इस पहले जासूसी और गोपनीय दस्तावेज की चोरी के आरोप में जनवरी में पकड़े गए कनाडियन नागरिक केविन गारेट की रिहाई नहीं होने पर उनके परिवार ने निराशा व्यक्त की। जस्टिन ट्रूडो ने चीन की आर्थिक राजधानी बीजिंग में उद्योग जगत के साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी चिन फिंगचीन के प्रधानमंत्री से चर्चा की। चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि कहा कि चीन और कनाडा को उच्च स्तरीय आवाजाही को आगे बढ़ाना चाहिए।
दोनों देशों के नेता विभिन्न तरीके से समान रुचि वाले मामलों पर संपर्क और ताल-मेल बनाए रखेंगे। दोनों पक्षों को मौजूदा द्विपक्षीय व्यवस्था से विभिन्न क्षेत्रों में वार्ता और सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए।
दोनों पक्षों को विकास की रणनीति को जोड़ने की जरूरत है। साथ ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान, शिक्षा, महिला और युवा आदि क्षेत्रों में आपसी सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि दोनों देशों की जनता के बीच समझ और मैत्री को और मजबूत किया जा सके। (एजेंसियां)