कंबोडियाई प्रधानमंत्री को महंगा पड़ा बगैर हेलमेट बाइक चलाना
नोमपेन्ह। कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन पर मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने की वजह से जुर्माना लगा दिया गया। प्रधानमंत्री ने अपनी इस गलती के लिए न केवल सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी ब्लकि चालान भी जमा कराया।
एक यातायात पुलिस अधिकारी ने हुन सेन द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उनका चालान काटते हुए 15,000 रियाल (3.75 डॉलर) का जुर्माना लगा दिया। इसके बाद वे स्वयं बाइक से पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने चालान भी जमा कराया। इस दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी नहीं थे।
उल्लेखनीय है कि हुन सेन 18 जून को कोह कोंग गए थे। वह अपनी कार से उतरकर सड़क किनारे एक मोटर-टैक्सी चालक के पास गए। फिर उन्होंने मोटरसाइकिल मालिक के साथ लगभग 250 मीटर तक बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाई।
हुन सेन ने अपने सभी समर्थकों से भी अपील की है कि इस घटना के लिए पुलिस की निंदा नहीं की जाए, बल्कि इसे कानून का पालन करने के लिए एक उदाहरण की तरह लिया जाए।
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया