मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. California, school, firing, death
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (01:33 IST)

कैलिफोर्निया के स्कूल में गोलीबारी में 2 की मौत

कैलिफोर्निया के स्कूल में गोलीबारी में 2 की मौत - California, school, firing, death
लॉस एंजिल्स। कैलिफोर्निया के सान बर्नार्डिनों के एक प्राथमिक स्कूल की कक्षा में आज गोलीबारी की घटना में एक अध्यापक सहित दो लोग मारे गए और दो छात्र घायल हो गए। पुलिस इसे ‘हत्या-आत्महत्या’ का मामला मान रही है।
 
शहर पुलिस प्रमुख जारोड बुरगुआन ने ट्‍विटर पर लिखा, जांचकर्ताओं का मानना है कि ‘संदिग्ध को भी गिरा दिया गया’ और अब नॉर्थ पार्क स्कूल को कोई खतरा नहीं है।
 
सान बर्नार्डिनों सिटी यूनीफाइड स्कूल डिस्ट्रिक की प्रवक्ता मारिया गारसिया ने केएनबीसी टीवी को बताया कि दो छात्रों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल भेजा गया है। उनकी स्थिति के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
 
उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि शिक्षक जानता था कि गोलीबारी करने वाला कौन था। उन्होंने बताया कि सारे छात्र सुरक्षित हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गुस्से में योगी के मंत्री, एक ने डाला ताला तो दूसरे बैठ गए कुर्सी डालकर...