गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bus accident in Japan, 14 killed
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जनवरी 2016 (12:09 IST)

जापान में बस दुर्घटना, 14 पर्यटकों की मौत

जापान स्की रिसॉर्ट
तोक्यो। जापान में एक स्की रिसॉर्ट जा रही बस के शुक्रवार तड़के एक पर्वतीय सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार 14 पर्यटकों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।
 
सरकार ने बताया कि बस 41 लोगों को तोक्यो से नागानो के एक स्की रिसॉर्ट ले जा रही थी लेकिन यह दक्षिणी नागानो के कारइजावा में सड़क पर पलट गई। मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने तोक्यो में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य लोग घायल हो गए।
 
सरकार के शीर्ष प्रवक्ता सुगा ने बताया कि परिवहन मंत्रालय ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी हैं। इसके लिए निरीक्षकों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि बस पलट कर पेड़ों के बीच फंस गई और इसकी सामने की खिड़की पूरी तरह से टूट गई।
 
एक स्थानीय पुलिस प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि बस सूर्योदय से पहले दर्रे से नीचे की ओर उतर रही थी। स्थानीय मीडिया ने कहा कि बस यात्रियों को एक टूर पैकेज के तहत ले जा रही थी। ये पैकेज तोक्यो की एक ट्रैवल एजेंसी ने बेचे थे।(वार्ता)