शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Britney Spears
Written By
Last Modified: लॉस एंजिलिस , मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (10:48 IST)

ट्विटर पर उड़ी ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत की अफवाह

ट्विटर पर उड़ी ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत की अफवाह - Britney Spears
लॉस एंजिलिस। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में सोनी म्यूजिक ग्लोबल का ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया और पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत के बारे में झूठा ट्वीट कर दिया गया। हैक किए गए ट्वीटर पेज पर सोमवार तड़के दो संदेश जारी किए गए।
 
पहले ट्वीट में कहा गया, 'ईश्वर ब्रिटनी स्पीयर्स की आत्मा को शांति दें।' इसके बाद एक अश्रुपूर्ण इमोजी और हैशटैग के जरिए लिखा गया कि ईश्वर ब्रिटनी स्पीयर्स की आत्मा को शांति दें, 1981-2016।
 
दूसरा ट्वीट सात मिनट बाद किया गया जिसमें लिखा गया, 'दुर्घटना में ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत हो गई। हम आपको जल्द ही और अधिक जानकारी देंगे। आरआईपी ब्रिटनी।'
 
इन ट्वीटों के तुरंत बाद ब्रिटनी के प्रबंधक एडम लेबेर ने सीएनएन को बताया कि ब्रिटनी स्वस्थ्य और ठीक हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दंगल से नाराज हैं गीता का यह पूर्व कोच, जानिए क्यों...