• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. British model Kimberly Joining ISI
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (13:45 IST)

ISIS से जुड़ी खूबसूरत ब्रिटिश मॉडल किंबरली

ISIS से जुड़ी खूबसूरत ब्रिटिश मॉडल किंबरली - British model Kimberly Joining ISI
लंदन। ब्रिटिश टेबलायड 'द सन' के लिए टॉपलेस शूट कराने वाली पेज थ्री कवर गर्ल 27 वर्षीय किंबरली माइनर्स को ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एम 15 ने चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने आतंकवादियों के साथ अपने संबंध नहीं तोड़े तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। 
मेल ऑनलाइन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार आईएसआईएस के रिक्रूटर उन्हें आयशा बिन अल ब्रितानिया के नाम से संगठन में शामिल करने की तैयारी कर रहे हैं। किंबरली ने भी माना है कि उन्होंने आयशा के नाम से फेसबुक पर बहुत कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किया है।
 
ब्रैडफोर्ड की निवासी किंबरली का कहना है कि इस्लाम कबूल करने के बाद उन्हें शांति का अहसास हुआ है। एंटी टेरर पुलिस का कहना है कि पिछले वर्ष से उसकी इस्लाम में रुचि जागी और वे दो बार तुर्की की यात्रा कर चुकी हैं। 
 
उनका खुद का कहना है कि उन्होंने 'बम और हथियारों के साथ' बहुत सारे वीडियो बनवाए हैं। उनका कहना था कि आईएसआईएस ने उनसे कहा कि संगठन 'इस्लाम धर्म' की रक्षा के लिए है, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वे मुश्किल में पड़ सकती हैं।
 
वर्ष 2009 में ब्रैडफोर्ड में सफाई कर्मी का काम करने वाली किंबरली ने अपना समय टॉपलेस मॉडल बनने में लगाया। वर्ष 2012 में हॉर्स रेसिंग में एक हजार पौंड जीतने के बाद उन्होंने तुर्की जाकर अपने स्तनों की सर्जरी कराई थी। उनका मामला भी सैली जोन्स जैसा है जिसने तीन वर्ष पहले इस्लाम अपना लिया था और अपने बेटे के साथ इरा के मोसुल में रह रही है।
ये भी पढ़ें
महेन्द्रसिंह धोनी को सुप्रीम कोर्ट से राहत