ब्रेक्जिट संभव हुआ इनके कारण, कौन हैं यूकिप के निगल फराज
यूके का यूरोपियन यूनियन से अलग होना लगभग तय हो चुका है। इसके बाद स्टॉक मार्केट में चौंकानेवाले परिणाम आ रहे हैं। इस विषय पर जनमत हो इसका लगभग पूरा पूरा श्रेय यूके की इंडपेंडेंट पार्टी (यूकिप) के लीडर निगल फराज को जाता है।
शुक्रवार की सुबह उन्होंने बहुत ही अजीब और गलत बयान दिया जिसमें वह ब्रिटिश सांसद और यूके के ईयू में बने रहने के पक्षधर जो कोक्स की हत्या के बारे में विचार का बोले थे।
अब फराज ने यूके के ईयू से अलग होने पर वोटिंग के बाद आए जनमत संग्रह को 'असली लोगों की जीत, आम लोगों की जीत और अच्छे लोगों की जीत करार दिया है।' वोटिंग के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं जिसमें से कुछ यूकिप लीडर निगल फराज के समर्थन में बोल रहे हैं।
ट्वीट के माध्यम से फराज का समर्थन
एयर-रिक
निगल फराज को उनके यूके के अलग होने की कोशिशों के लिए बधाई, इसे तो असफल तो होना ही था।
ब्रेक्जिटे डेन
निगल फराज धन्यवाद
पीटर गुन
निगल फराज के बिना हम अभी के ब्रुसेल्स के सामने दबे रहते। राजनीति के एक नए युग की शुरूआत जहां लोगों की गिनती शुरू हो सकती है।