#webviral समुद्र में वीरता के लिए भारत की राधिका मेनन को मिला विश्वस्तर का अवार्ड
भारतीय मर्चेंट नेवी में पहली बार किसी महिला को कैप्टन बनाया गया। यह राधिका मेनन थीं। वह सारे विश्व में पहली महिला बन चुकी हैं जिसे समुद्र में वीरता और अनोखे प्रदर्शन के लिए इंटरनेशनल मरीटाइम ऑर्गनाइजेशन द्वारा सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें मिले सम्मान की सोशल मीडिया पर हो रही है जबरदस्त चर्चा।
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया
राधिका मेनन को यह अवार्ड समुद्र में सात मछुआरों की जिंदगी बचाने के लिए दिया गया है। मछुआरों की नाव 'दुर्गामा' तूफान में फंसी हुई थी जब राधिका मेनन की टीम ने इसे पिछले साल जून में देखा। मछुआरों के परिवार मान चुके थे कि उनके घरवाले समुद्र में खो चुके हैं। उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं जब उनके बचने की चमत्कारी सूचना उन्हें मिली।
केरल की निवासी मेनन इस अवार्ड से बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रही है। वह शिपिंग कॉर्पोरेशन के तेलवाहक जहाज 'संपूर्ण स्वराज' पर थीं। उनका कहना है कि उन्होंने सिर्फ अपना फर्ज निभाया था। यह हर समुद्र में जाने वाली का फर्ज होता है कि वह हो सके तो दूसरों की जान बचाए।