• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bomb, bomb threats, Concordia University Muslim Students
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2017 (16:13 IST)

बम हमले की धमकी के बाद विश्वविद्यालय खाली कराया गया

Bomb
मॉन्ट्रियल। मॉन्ट्रियल के कॉन्कोर्डिया विश्वविद्यालय में मुस्लिम छात्रों को निशाना बनाने की बम धमकी के बाद करीब 4,000 छात्रों वाले इस परिसर को खाली करा लिया गया है।
'चैप्टर ऑफ सी4' या कनाडा कट्टरपंथी नागरिकों के परिषद ने स्कूल प्रशासन और स्थानीय मीड़िया को ई-मेल करके मुस्लिम छात्रों को धमकी दी है कि वह इन लोगों की गतिविधियों के विरोध में शुक्रवार तक एक देशी बम से हमला करेगा। 
 
उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यालय दक्षिणी सीमा पर हैं, चीजें बदल चुकी हैं। अब हम तुम्हारे व्यवहार को ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक कॉन्कोर्डिया विश्वविद्यालय में सभी धार्मिक गतिविधियों पर रोक नहीं लग जाती है, तब तक हमने यह दिखाने का फैसला किया है कि हम मुसलमानो से लड़ाई करने के लिए कितने तैयार हैं। 
 
मॉन्ट्रियल पुलिस ने कहा कि वह धमकीभरे मेल की जांच कर रही है। पुलिस ने परिसर की तलाशी ली लेकिन उसे कुछ भी बरामद नहीं हुआ। कुछ इसी तरह की धमकीभरा पत्र पास में स्थित मैकगिल विश्वविद्यालय को भी भेजा गया है जिसके बाद विश्वविद्यालय को अलर्ट पर रखा गया है। गौरतलब है कि हाल के महीनों में देश में घृणा अपराध में बढ़ोतरी हुई है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
गुजरात के गृहमंत्री पर जूता फेंका