• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bomb blast, blast in Baghdad, Iraq
Written By
Last Updated :बगदाद , बुधवार, 18 मई 2016 (00:18 IST)

बगदाद के तीन विस्फोटों में 63 लोगों की मौत

बगदाद के तीन विस्फोटों में 63 लोगों की मौत - Bomb blast, blast in Baghdad, Iraq
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के तीन विस्फोटों में आज 63 लोगों की मौत हो गई और 105 घायल हो गए।
           
यह जानकारी पुलिस तथा मेडिकल सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि  दो विस्फोट आज प्रात: अलशाम जिले के बाजार तथा दक्षिणी जिले में हुए, जिनमें 44 लोगों की मौत हो गई तथा 90 से अधिक घायल हुए।
     
तीसरा विस्फोट सद्र जिले के बाजार में हुआ जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई तथा 15 घायल हो गए। तीसरा विस्फोट शिया बहुल मुसलमानों के बाजार में हुआ। तीनों विस्फोटों में से दो कार बम विस्फोट थे। अभी तक इन विस्फोटों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
   
पिछले सप्ताह भी बगदाद में तीन कार बम विस्फोट हुए थे, जिनमें 100 लोगों की मौत हो गई थी। (वार्ता)