बकरीद पर बांग्लादेश में सड़कों पर बहा खून मिला पानी
बकरीद के मौके पर बांग्लादेश के ढाका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में हर तरफ लाल पानी नजर आ रहा है। ढाका की सड़कों का भरा बारिश का पानी बकरीद पर की गई पशुओं की कुर्बानी की वजह से लाल हो गया है। इसे देखकर ऐसा लगने लगा मानों खून की नदियां बह रही हो।
दरअसल, बांग्लादेश में ईद के दिन भारी बारिश हुई। ऐसे में ढाका में जगह जगह पानी भर गया। उस जलभराव वाले पानी में बकरों का खून मिल जाने की वजह से ऐसा भयावह दृश्य दिखाई पड़ रहा था।
गलियों, सड़कों के ऐसे हालात से ढाका के दो शहर सबसे ज्यादा परेशान थे। वहां रहने वाले लोगों ने इसके लिए म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की निंदा की।
दरअसल, सरकार ने कुर्बानी देने के लिए ढाका के दोनों बड़े शहरों को अलग-अलग जगह दी हुई थी। एक शहर को 496 और दूसरे शहर को 504 जगह मुहैया कराई गई थीं जहां पर कुर्बानी की जा सकती थी।
बावजूद इसके लोगों ने अपनी सुविधा के हिसाब से कुर्बानी की जगह चुनी। लोगों ने दी गई जगह को घर से काफी दूर होने की बात भी कही।
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया