शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in Kabul
Written By
Last Modified: काबुल , रविवार, 28 सितम्बर 2014 (12:39 IST)

काबुल में राष्ट्रपति आवास के पास धमाका

काबुल में राष्ट्रपति आवास के पास धमाका - Blast in Kabul
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राष्ट्रपति आवास के नजदीक रविवार को जबरदस्त बम विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हमला जनबाओ चौक के करीब हुआ़ जहां पास ही राष्ट्रपति आवास और कई देशों के दूतावास हैं।
 
सूत्रों के अनुसार यह बम विस्फोट शनिवार को देश में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अशरफ घनी के शपथ ग्रहण समारोह के ठीक एक दिन पहले हुआ है। सूत्रों के अनुसार बम धमाका सुबह 9.15 बजे हुआ। बम एक सैनिक वाहन में लगाया गया था।
 
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए काबुल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस समारोह में कई विदेशी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है, ऐसे में सुरक्षा काफी बढ़ाई गई है। लेकिन इस बीच रविवार को हुए बम धमाके को देखते हुए राष्ट्रपति आवास के पास आने-जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं और विस्फोट स्थल को पूरी तरह घेर लिया गया है।
 
अशरफ घनी सोमवार को जहां राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे वहीं अब्दुल्ला अब्दुल्ला मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद की शपथ लेंगे। यह पद प्रधानमंत्री पद के समकक्ष माना जाता है।
 
नई संवैधानिक व्यवस्था के तहत दोनों नेताओं के बीच सत्ता के अधिकारों को बांटने का समझौता हुआ है। (वार्ता)