बिना पायलट उड़ा हेलीकॉप्टर, अमेरिका के प्रयोग से रूस और चीन की चिंताएं बढ़ीं (Video)
Black Hawk हेलीकॉप्टर ने रिकॉर्ड बना दिया है। ऑटोमेशन तथा वार फेयर जगत में अमेरिका की सुपर मशीन ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर ने पहली बार बिना पायलट के सफल उड़ान भरी है।
इस हेलीकॉप्टर 5 फरवरी को करीब 4000 फुट की ऊंचाई पर 115 से 125 मील प्रतिघंटे की गति से उड़ान भरी तथा विज्ञान के जगत में एक नया इतिहास रच दिया।
अमेरिका के ये Black Hawk हेलीकॉप्टर युद्ध में निर्णायक किरदार निभाते हैं। इन हेलीकॉप्टर्स को रडार से इंटरसेप्ट कर पाना आसान नहीं हो पाता है।
फ्लाइट के लिए अमेरिका के केंटुकी शहर में तैयारी की गई थी। कम्प्यूटर सिमुलेशन द्वारा एक आभासी शहर रेडी में किया गया। यहां इमारतें थीं तथा अन्य बाधाएं भी थीं।
ब्लैक हॉक ने इन बाधाओं से बचकर सफलता से उड़ान को पूरा करना था। उड़ान के चलते हेलीकॉप्टर ने इमेजनरी (काल्पनिक) इमारतों से बच निकलने में भी कामयाब हुआ।
बिना पायलट Black Hawk हेलीकॉप्टर ने टेस्ट में सभी मानक पूरे किए तथा कामयाब लैंडिंग की। रक्षा के क्षेत्र में अमेरिका को प्राप्त हुई इस बड़ी सफलता से चीन तथा रूस के माथे पर चिंता की लकीरें आ सकती हैं।