रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bilawal bhutto says next pakistan PM will not be from lahore
Written By
Last Modified: कराची , मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (12:43 IST)

बिलावल भुट्टो ने क्यों कहा, लाहौर से नहीं होगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री

बिलावल भुट्टो ने क्यों कहा, लाहौर से नहीं होगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री - Bilawal bhutto says next pakistan PM will not be from lahore
Pakistan news in hindi : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सुप्रीमो नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा। उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि उनकी पार्टी अगले साल 8 फरवरी को होने वाला आम चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।
 
‘जियो न्यूज’ के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री भुट्टो जरदारी (35) ने यह भी स्पष्ट किया कि पीपीपी को आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किसी और की मदद लेने की आवश्यकता नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि जब चुनाव की बात आती है, तो हम (पीपीपी) केवल पाकिस्तान के लोगों से मदद मांगते हैं। हम किसी और से कोई उम्मीद नहीं करते। प्रधानमंत्री केवल वही व्यक्ति बनेगा, जिसे पाकिस्तान के लोग चुनेंगे और मेरा मानना है कि इस बार देश का प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा।
 
बिलावल भुट्टो जरदारी ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है, जब पीपीपी ने रविवार को सिंध के 14 जिलों में हुए उपचुनावों में बड़ी जीत हासिल की। उनके पिता एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ के बीच इससे कुछ सप्ताह पहले टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। शरीफ चार साल के स्व-निर्वासन के बाद देश लौटे हैं। इस बातचीत ने दोनों दलों के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन की अटकलों को हवा दे दी थी।
 
भुट्टो जरदारी ने रविवार को स्थानीय सरकार के उपचुनाव में पीपीपी की जीत को केवल एक शुरुआत बताया और कहा कि लोगों ने यह साबित कर दिया कि वे पीपीपी के साथ हैं। भले ही हमारे विरोधी एकजुट हो जाएं, वे पीपीपी को हरा नहीं पाएंगे।
 
आसिफ अली जरदारी ने भी कहा, '8 फरवरी का सूरज बिलावल भुट्टो जरदारी की जीत की खबर के साथ उगेगा। लोगों की पीड़ा के दिन लगभग समाप्त हो गए हैं, क्योंकि पीपीपी उनकी समस्याओं को खत्म कर देगी।' (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
क्या सबको मिलेगा सस्ता सरकारी आटा, दीपावली के पहले जनता के लिए सरकार लाई Bharat Atta