गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Big statement of parvez Musharraf
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (13:54 IST)

पाक ने एक बम गिराया तो भारत 20 बम गिराकर उसे खत्म कर देगा : परवेज मुशर्रफ

पाक ने एक बम गिराया तो भारत 20 बम गिराकर उसे खत्म कर देगा : परवेज मुशर्रफ - Big statement of parvez Musharraf
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पाक ने एक परमाणु बम गिराया तो भारत 20 बम गिराकर हमें नष्ट कर देगा। 
 
पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख मुशर्रफ ने दुबई में कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध पुलवामा हमले के बाद खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक मुशर्रफ ने कहा कि परमाणु हमला नहीं होगा, लेकिन यदि हम एक बम से हमला करते हैं तो भारत 20 बम गिराकर हमें खत्म कर सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि हमें पहले उन पर 50 परमाणु बमों से हमला करना चाहिए ताकि वे हमें 20 बमों से न मार सकें। क्या आप पहले 50 बमों के साथ हमला करने के लिए तैयार हैं?
 
मुशर्रफ का यह बयान पुलवामा हमले के बाद करीब एक सप्ताह के बाद आया है। इस हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गई थे।