बाइडेन का बड़ा फैसला, युद्ध हुआ तो भी अमेरिकी सैनिकों को नहीं भेजेंगे यूक्रेन
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि यदि रूस यूक्रेन पर आक्रमण करता है, तो अमेरिका यूक्रेन में लड़ने के लिए अपने सैनिकों को नहीं भेजेगा, लेकिन यूक्रेन के लोगों का समर्थन करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन में लड़ने के लिए अपने सैनिकों को नहीं भेजेंगे, लेकिन हम यूक्रेन के लोगों का समर्थन करते रहेंगे। हम रूस को उसके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराएंगे।
बाइडन ने कहा कि उन्हें यकीन है कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने आने वाले वक्त में यूक्रेन पर आक्रमण करने का निर्णय लिया है। उनके पास यह मानने के कारण हैं कि आने वाले दिनों में ऐसा होगा और राजधानी कीव पर भी हमले होंगे।
इससे पहले अमेरिका लगातार यह कह रहा था कि वह पुख्ता तौर पर नहीं कह सकता कि पुतिन ने बड़े पैमाने पर आक्रमण करने का अंतिम निर्णय ले लिया है। बाइडन ने कहा कि आकलन बदला है। उन्होंने इस आकलन के लिए अमेरिका की अहम खुफिया क्षमता का जिक्र किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमले की सूरत में रूस पर कड़े आर्थिक तथा राजनयिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दोहराई और अपने निर्णय पर फिर से विचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी यह सुनिश्चित करने के लिए पहले से कहीं अधिक एकजुट हैं कि रूस को आक्रमण की कीमत चुकानी पड़ेगी।