गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Barack Obama on South China sea
Written By
Last Modified: वियंतियन , गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (14:29 IST)

दक्षिण चीन सागर पर आया फैसला बाध्यकारी : ओबामा

Barack Obama
वियंतियन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को चेतावनी दी है कि दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावों को कानूनी तौर पर निराधार बताने वाला अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण का फैसला बाध्यकारी है। ओबामा की ओर से यह टिप्पणी बीजिंग द्वारा उक्त फैसले को नजरअंदाज करने का संकल्प लिए जाने की पृष्ठभूमि में की गई है।
ओबामा ने लाओस में एशियाई नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जुलाई में आए पंचाट के ऐतिहासिक, बाध्यकारी फैसले ने क्षेत्र में समुद्री अधिकारों को स्पष्ट करने में मदद की है। ओबामा की इन टिप्पणियों पर बीजिंग की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आनी तय है। बीजिंग रणनीतिक लिहाज से बेहद अहम जलक्षेत्र पर अपने दावों को लेकर बेहद आक्रामक रूख अपनाता रहा है।
 
ओबामा ने चीन से कानून के शासन के अनुरूप चलने के लिए कहा है। उन्होंने चीन से यह भी कहा कि वह तनाव बढ़ा सकने वाले एकपक्षीय कदम न उठाए।
 
जवाब में चीन ने अमेरिका पर दखलंदाजी करने और फैसले का इस्तेमाल विवाद भड़काने के लिए करने का आरोप लगाया।
 
ओबामा ने फैसले का हवाला देते हुए कहा कि मैं जानता हूं यह तनाव बढ़ाता है। लेकिन मुझे इस बात पर भी चर्चा की अपेक्षा है कि हम किस तरह से तनाव को कम करने और कूटनीति एवं स्थिरता को बढ़ाने की दिशा में रचनात्मक रूप से एकसाथ आगे बढ़ सकते हैं। ओबामा की टिप्पणियों से पहले ही फिलीपीन और चीन के बीच के इस विवाद की छाया ने लाओस में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी एशियाई सम्मेलनों को घेर लिया था।
 
मनीला ने तस्वीरें पेश करते हुए कहा कि ए प्रमुख क्षेत्र स्कारबोरो शोआल में किए गए हालिया निर्माण कार्य को दर्शाती है। इस आरोप से बीजिंग ने इंकार किया था और वाशिंगटन ने इसे एक तरह से नजरअंदाज कर दिया था।
 
यह क्षेत्र अमेरिकी बलों की तैनाती वाले फिलीपीन के मुख्य भूभाग से महज 230 किलोमीटर दूर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
युवतियां लाखों की कार चंद सेकंड्‍स में लेकर फरार (वीडियो)