• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Barack Obama, Donald Trump, American president
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (17:40 IST)

ओबामा ने ट्रंप को दी चेतावनी के साथ यह सलाह...

Barack Obama
वॉशिंगटन। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सरकार चलाने के लिए अपनी टीम का गठन करने का अधिकार नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का है। उन्हें अपनी नीतियां तय करने का भी पूरा अधिकार है। उन्होंने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि नए राष्ट्रपति इस बात को समझेंगे कि चुनाव प्रचार करना और देश का शासन चलाना दोनों अलग-अलग चीजें हैं।
ओबामा ने सोमवार को कहा, लोगों ने अपनी राय दे दी है। डोनाल्ड ट्रंप अगले राष्ट्रपति होंगे, वे अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे। सरकार चलाने के लिए अपनी टीम का गठन करना और नीतियां तय करना उनका अधिकार है। और जिन लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया है, उन्हें इस बात को मानना होगा कि लोकतंत्र इसी प्रकार काम करता है। यह व्यवस्था इसी प्रकार काम करती है। 
 
70 वर्षीय ट्रंप द्वारा की गई कुछ विवादास्पद नियुक्तियों के बारे में सोमवार को व्हाइट हाउस में उन्होंने कहा, जब मैंने चुनाव जीता तो बहुत से लोग थे जो मुझे पसंद नहीं करते थे। मेरी बातों से सहमत नहीं थे। मैं समझता हूं कि जब भी इतने कड़वाहटभरे चुनाव के बाद आप दूसरी पार्टी के राष्ट्रपति को चुनते हैं तो लोगों को नई सच्चाई से तालमेल बिठाने में कुछ समय लगता है।
 
ट्रंप को सलाह :  अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर करते हुए निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को जल्द ही अहसास होगा कि अगर वे अपने स्वभाव की कुछ चीजें ठीक नहीं करते तो ये उनके लिए अच्छी नहीं रहेंगी।
 
बराक ओबामा (55) ने कहा, मुझे लगता है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति यदि अपने स्वभाव की कुछ बातों को पहचानकर ठीक नहीं करते हैं, तो वे उनके लिए अच्छी साबित नहीं होंगी। चुनाव प्रचार के दौरान, यहां तक कि पिछले सोमवार को भी ओबामा ने कहा था कि 70 वर्षीय ट्रंप स्वभावगत तौर पर देश का राष्ट्रपति बनने के अयोग्य हैं। 
 
ओबामा ने कहा, क्या मैं चिंतित हूं? निश्चित तौर पर। मुझे चिंताएं हैं। मैं और वह बहुत से मुद्दों पर अलग राय रखते हैं, लेकिन संघीय सरकार और हमारा लोकतंत्र कोई छोटी सी नौका नहीं है, यह एक बड़ा जहाज है। जब मैंने पदभार संभाला था, तब मैंने भी यही पाया था।  
 
चेतावनी भी दी : अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरानी परमाणु समझौते एवं पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते जैसे अंतरराष्ट्रीय निर्णयों को रद्द करने के खिलाफ चेताया और कहा कि ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर करने में काफी मेहनत लगती है।
 
55 वर्षीय ओबामा ने व्हाइट हाउस में कहा, यदि आपको वास्तव में उनकी जांच करने के बाद पता लगता है कि ये अंतरराष्ट्रीय समझौते हमारे लिए अच्छे हैं तो यह परंपरा है कि आप उन्हें अन्य प्रशासनों में आगे लेकर जाते हैं और अन्य देशों को ऐसे काम करने के लिए बाध्य बनाते हैं, जिनसे आपकी मदद होती है। उन्होंने कहा कि ईरानी परमाणु समझौता इस शहर में हुई कुछ बयानबाजी, जो कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के लिए नई बात नहीं है, और वास्तविकता के बीच अंतर का अच्छा उदाहरण है।
 
ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद नाटो संबंधित सहयोगियों को आश्वासन देते हुए आज कहा कि ट्रंप देश के नाटो समेत मूल रणनीतिक संबंधों को बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। ओबामा ने कार्यालय में बने रहते हुए अपने आखिरी विदेशी दौरे के दौरान यह बात कही। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी की मां बैंक की लाइन में, केजरीवाल का कटाक्ष