मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Banner in favour of Altaf Hussain out of Sindh high court
Written By
Last Modified: कराची , मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (11:48 IST)

पाक परेशान, सिंध कोर्ट के बाहर लगे अल्ताफ हुसैन के बैनर...

Altaf Hussain
कराची। सिंध उच्च न्यायालय की इमारत एवं सद्दार क्षेत्र के बाहर लगे मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के प्रमुख अल्ताफ हुसैन के बैनरों ने पाक सरकार को परेशान कर दिया है। इसमें कहा गया है कि अल्ताफ हुसैन के साथ बगावत करने वालों को मार दिया जाना चाहिए। पुलिस ने अदालत के बाहर बैनर लगाने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
 
उच्च सुरक्षा क्षेत्र में पड़ने वाली उच्च न्यायालय की इमारत के बाहर लगे बैनरों में कहा गया है कि एमक्यूएम नेता के साथ बगावत करने वाले को मार दिया जाना चाहिए। इसके कुछ ही घंटों बाद सद्दार के रीगल चौक इलाके में एमक्यूएम नेता फारूक सत्तार एवं उनके साथियों को बागी बताते हुए बैनर लगाए गए।
 
बैनरों में 22 अगस्त को कराची प्रेस क्लब के बाहर एमक्यूएम के एक भूख हड़ताल शिविर में पाकिस्तान विरोधी बयानों के कारण अल्ताफ हुसैन के खिलाफ पिछले सप्ताह कौमी असेंबली में एक प्रस्ताव को समर्थन देने वाले पार्टी नेताओं को धमकी दी गई है।
 
सिंध पुलिस के महानिरीक्षक ए डी ख्वाजा ने जातीय घृणा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और धमकी भरे बैनर लगाने वालों की तलाश कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि बैनरों एवं दीवार पर चॉक से लिखकर दी गई धमकियों में एक अज्ञात समूह जानशीन बानी ए एमक्यूएम का नाम लिखा गया है।
 
पुलिस ने टेलीविजन चैनलों पर समाचार दिखाए जाते ही उच्च न्यायालय के बाहर से शीघ्र बैनर हटा दिए लेकिन बाद में सदर इलाके में बैनर मिले और विभिन्न स्थानों पर दीवार पर चॉक से लिखी धमकियां मिली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
काबुल में चैरिटी पर आतंकी हमला, 25 की मौत