शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bangladesh on Pakistan and ISI
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 24 नवंबर 2015 (07:57 IST)

पाकिस्तान और आईएसआई सबसे बड़ा खतरा

पाकिस्तान और आईएसआई सबसे बड़ा खतरा - Bangladesh  on Pakistan and ISI
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय अपराध मामलों के संबंध में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के सलाहकार वली उर रहमान ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है और न सिर्फ भारत बल्कि उनका देश भी आतंकवादी गतिविधियों का शिकार रहा है।
 
रहमान ने कहा, 'पाकिस्तान और आईएसआई हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा रहे हैं क्योंकि वे अपने लोगों को भारत और बांग्लादेश भेजते रहते हैं..। आईएसआई अब भी आतंकवाद का केंद्र है..। न सिर्फ इन दो देशों में बल्कि वे अपने लोगों को नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, अफगानिस्तान और पूरे दक्षेस देशों में भेजते हैं।'
 
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव रहमान ने कहा, 'वे एक अस्थिर बल हैं। उन्होंने हमें भी अस्थिर करने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। उन्होंने हमारी धरती पर 101 प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की ताकि भारतीयों के खिलाफ लड़ने के लिए भारतीयों को प्रशिक्षित किया जा सके। लेकिन हमने भारत के सक्रिय समर्थन से उन्हें वापस धकेल दिया। हम यह सोच नहीं सकते कि पाकिस्तान को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए हमारी धरती का इस्तेमाल करना चाहिए।' (भाषा)