ऑस्ट्रेलिया में चुनाव में लेबर पार्टी की हार, बिल शॉर्टन पार्टी नेता पद से देंगे इस्तीफा
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन ने शनिवार को राष्ट्रीय चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकारी और कहा कि वे पार्टी नेता के रूप में इस्तीफा देंगे।
शॉर्टन ने मेलबोर्न में समर्थकों से कहा कि जाहिर है कि लेबर पार्टी अगली सरकार नहीं बना पाएगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में थोड़ी देर पहले मैंने (लिबरल नेता, प्रधानमंत्री) स्कॉट मॉरिसन को बधाई देने के लिए उनसे मुलाकात की थी। (भाषा)