• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. australian opposition leader bill shorten concedes defeat
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 मई 2019 (22:38 IST)

ऑस्ट्रेलिया में चुनाव में लेबर पार्टी की हार, बिल शॉर्टन पार्टी नेता पद से देंगे इस्तीफा

Bill Shorten। ऑस्ट्रेलियाई लेबर नेता ने हार स्वीकारी, पार्टी नेता के रूप में देंगे इस्तीफा - australian opposition leader bill shorten concedes defeat
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन ने शनिवार को राष्ट्रीय चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकारी और कहा कि वे पार्टी नेता के रूप में इस्तीफा देंगे।
 
शॉर्टन ने मेलबोर्न में समर्थकों से कहा कि जाहिर है कि लेबर पार्टी अगली सरकार नहीं बना पाएगी।
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में थोड़ी देर पहले मैंने (लिबरल नेता, प्रधानमंत्री) स्कॉट मॉरिसन को बधाई देने के लिए उनसे मुलाकात की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
SBI योनो ने 'श्री श्री तत्व' के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की