• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kabul
Written By
Last Modified: काबुल , सोमवार, 31 जुलाई 2017 (14:06 IST)

काबुल में इराकी दूतावास पर हमला

काबुल में इराकी दूतावास पर हमला | Kabul
सांकेतिक फोटो
अफगानिस्तान में मध्य काबुल स्थित इराकी दूतावास को निशाना बनाकर एक कार बम विस्फोट किया गया जिसके बाद हुई मुठभेड़ अब भी जारी है।
 
किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। दो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दूतावास के बाहर कार बम में विस्फोट हुआ। इसके बाद कुछ बंदूकधारियों ने इमारत में घुसने की कोशिश की।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गोलियां चलने की आवाज अब भी सुनाई दे रही है, यानी कि मुठभेड़ अभी जारी है।
 
इस हमले की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक समूह ने पूर्व में काबुल में इस प्रकार के हमले किए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत 6.5-7.5% के दायरे में आर्थिक वृद्धि हासिल करेगा: मूडीज सर्वेक्षण