गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Arson in a train coming from a town near the Indian border
Last Updated :ढाका , शनिवार, 6 जनवरी 2024 (12:59 IST)

भारतीय सीमा से लगे कस्बे से आ रही ट्रेन में आगजनी, 4 लोगों की मौत

4 बोगियों में आग लगाई

भारतीय सीमा से लगे कस्बे से आ रही ट्रेन में आगजनी, 4 लोगों की मौत - Arson in a train coming from a town near the Indian border
  • बेनापोल एक्सप्रेस की 4 बोगियों में आग लगाई
  • कमलापुर रेलवे स्टेशन के करीब की घटना
  • अधिकांश यात्री भारत से घर लौट रहे थे
arson in train : बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका में शुक्रवार एक ट्रेन में आगजनी (arson) के बाद 2 बच्चों समेत कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ट्रेन भारतीय सीमा (Indian border) से लगे तटीय शहर बेनापोल (Benapole) से आ रही थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
बेनापोल एक्सप्रेस की 4 बोगियों में आग लगाई : उन्होंने बताया कि यह घटना देश में आम चुनाव से 2 दिन पहले हुई है जिनका मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने बहिष्कार किया है। यह घटना रात करीब 9 बजे हुई जिसमें पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे शहर बेनापोल से परिचालित होने वाली बेनापोल एक्सप्रेस की 4 बोगियों में आग लगा दी गई। घटना के वक्त ट्रेन अपने गंतव्य स्थल ढाका के कमलापुर रेलवे स्टेशन के करीब थी।
 
4 शव बरामद : अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता शाहजहां शिकदर ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि अभी तक हमने 4 शव बरामद किए हैं। तलाश अभी भी जारी है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन में लगभग 292 यात्री सवार थे जिसमें से अधिकांश भारत से घर लौट रहे थे। ट्रेन के गोपीबाग इलाके में पहुंचते ही इसमें आग लगा दी गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी से सवाल, लक्षद्वीप जा सकते हों तो मणिपुर क्यों नहीं