• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Armed groups recruit teenagers against government in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जून 2020 (19:55 IST)

अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा, जम्मू कश्मीर में सरकार के खिलाफ किशोरों को भर्ती करते हैं सशस्त्र समूह

अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा, जम्मू कश्मीर में सरकार के खिलाफ किशोरों को भर्ती करते हैं सशस्त्र समूह - Armed groups recruit teenagers against government in Jammu and Kashmir
वॉशिंगटन। भारत में मानव तस्करी को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र समूह सीधे तौर पर सरकार विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए 14 वर्ष तक के कमउम्र के किशोरों की लगातार भर्ती और उनका इस्तेमाल करते रहे।

विदेश मंत्रालय की '2020 ट्रैफिकिंग इन पर्सन' रिपोर्ट विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने गुरुवार को जारी की। इसमें बताया गया है कि माओवादी समूहों ने हथियार और आईईडी को संभालने के लिए खासकर छत्तीसगढ़ और झारखंड में 12 वर्ष तक के कमउम्र बच्चों को जबरन भर्ती किया और कभी-कभी मानव ढाल के तौर पर भी इनका इस्तेमाल किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने वर्ष 2019 में मानव तस्करी समाप्त करने के लिए खासे प्रयास किए, लेकिन वह न्यूनतम मानक को पूरी तरह प्राप्त नहीं कर सका। इसके मुताबिक, राज्येतर सशस्त्र समूह जम्मू-कश्मीर में सीधे तौर पर सरकार विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए 14 वर्ष तक के किशोरों की लगातार भर्ती और उनका इस्तेमाल करते रहे।

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व में माओवादी समूहों से जुड़ी रहीं कुछ महिलाओं और लड़कियों ने बताया कि कुछ माओवादी शिविरों में यौन हिंसा की जाती थी। नक्सली समूहों ने लगातार व्यवस्थित तरीके से बाल सैनिकों की भर्ती और उनका इस्तेमाल जारी रखा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी Coronavirus से संक्रमित