• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ariadna Gutierrez ready to work in Porn film
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जून 2016 (14:12 IST)

पहना था मिस यूनिवर्स का ताज, कर रही है पोर्न फिल्म में काम

Ariadna Gutierrez
वॉशिंगटन। मिस यूनिवर्स का ताज पहन चुकी कोलंबिया की अरियाडना गुटिरेज अब पोर्न फिल्मों में काम करने जा रही है। गुटिरेज लॉस वेगास में केवल 45 सेकेंड के लिए मिस यूनिवर्स का ताज पहन चुकी हैं।
 
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, गुटिरेज की खूबसूरती को देखते हुए उन्‍हें पॉर्न फिल्‍मों में काम करने का ऑफर दिया गया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। इस फिल्म में काम करने पर उन्‍हें लगभग साढ़े छह करोड़ रुपए मिलेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल के अंत में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में उस समय अजीबोगरीब स्थिति खड़ी हो गई थी, जब गलती से ताज गुटिरेज के सिर पर पहना दिया गया था। हालांकि, इस गलती तो तुरंत सुधार लिया गया। होस्‍ट स्‍टीव हार्वे ने मामले में माफी मांगते हुए उन्हें फर्स्‍ट रनर-अप घोषित किया था।
ये भी पढ़ें
शिवपाल सिंह यादव बोले, कैराना से नहीं हुआ पलायन