• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. American Citizenship, US
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जुलाई 2017 (19:21 IST)

200 प्रवासियों को मिलेगी अमेरिकी नागरिकता

200 प्रवासियों को मिलेगी अमेरिकी नागरिकता - American Citizenship, US
बोस्टन। अमेरिका के जॉन एफ केनेडी प्रेजिडेंशियल लाइब्रेरी और बोस्टन में संग्रहालय में करीब 200 प्रवासी देश के नए नागरिक के तौर पर शपथ लेंगे। यह समारोह अमेरिका का न्याय विभाग और अमेरिकी नागरिकता एवं प्रवासी सेवा आयोजित कर रहा है।
 
मैसाच्युसेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के न्यायाधीश डेनिस सेलर इन लोगों को शपथ दिलाएंगे। लाइब्रेरी हर किसी को केनेडी के उद्घाटन संबोधन का स्मारक संस्करण देगी। 
 
केनेडी अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति बने थे और वह देश के पहले आइरिश-कैथोलिक कमांडर इन चीफ भी थे। उनके पूर्वज आयरलैंड से आकर अमेरिका में बसे थे। यह समारोह अमेरिका का न्याय विभाग और अमेरिकी नागरिकता एवं प्रवासी सेवा आयोजित कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ईसाई धर्म में संत बनने की प्रक्रिया हुई आसान