गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America Fierce Heat
Written By
Last Updated : रविवार, 21 जुलाई 2019 (12:24 IST)

भयंकर गर्मी की चपेट में अमेरिका, 15 करोड़ लोग लू से परेशान, बड़े शहरों में 38 डिग्री तक पहुंचा तापमान

America Fierce Heat। भयंकर गर्मी की चपेट में अमेरिका, 15 करोड़ लोग लू से परेशान, बड़े शहरों 38 डिग्री तक पहुंचा तापमान - America Fierce Heat
वॉशिंगटन। इस सप्ताहांत भयंकर गर्मी से गुजर रहे अमेरिका में न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया और वॉशिंगटन समेत कई बड़े शहरों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
 
मध्य पश्चिमी मैदान से लेकर अटलांटिक तट तक करीब 15 करोड़ लोग इस भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं और चिलचिलाती धूप से बचने की जद्दोजहद कर रहे हैं।
 
नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि यदि एहतियात नहीं बरती गई तो इस भयंकर गर्मी से लोगों को बेहोशी या मूर्छा आ सकती है। लोगों से यथासंभव पानी पीने, घरों के अंदर ही रहने तथा बच्चों एवं जानवरों को नहीं छोड़ने की अपील की जा रही है।
 
इस गर्मी के चलते कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। उनमें से 2 लोगों की जान पूर्वी प्रांत मैरीलैंड में इसी हफ्ते चली गई। पूर्वी कनाडा के कुछ हिस्सों के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है। न्यूयॉर्क के महापौर डथ ब्लासियो ने गर्मी संबंधी आपात की घोषणा की है।