• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. america brett kavanaugh sworn in as us supreme court justice
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (12:22 IST)

ट्रंप के पसंदीदा ब्रेट कैवनॉग चुने गए सुप्रीम कोर्ट के जज, कई महिलाएं लगा चुकी हैं यौन शोषण के आरोप

ट्रंप के पसंदीदा ब्रेट कैवनॉग चुने गए सुप्रीम कोर्ट के जज, कई महिलाएं लगा चुकी हैं यौन शोषण के आरोप - america brett kavanaugh sworn in as us supreme court justice
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा ब्रेट कैवनॉग (Brett kavanaugh) सुप्रीम कोर्ट के जज चुन लिए गए हैं। सीनेट में कैवनॉग कड़े मुकाबले में चुने गए। सदन उनको लेकर बंटा हुआ नजर आया। कैवनॉग को 50 वोट मिले जबकि उनके विरोध में 48 वोट पड़े। वे जज एंथनी केनेडी का स्थान लेंगे जिन्होंने इस साल सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी। कैवनॉग का चुना जाना ट्रंप और उनकी पार्टी के लिए 6 नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव के मद्देनजर बड़ी राजनीतिक जीत है।
 
कई महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप : पिछले कुछ सप्ताह में कैवनॉग पर तीन महिलाओं द्वारा यौन शोषण के आरोप लगने के बाद उनकी नियुक्ति को लेकर मुश्किलें बढ़ गई थीं और दोनों दलों के बीच खींचतान भी बढ़ गई थी। उन पर सबसे पहले आरोप लगाने वाली प्रोफेसर क्रिस्टीन ब्लाजी फोर्ड ने सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष अपना मामला रखा था। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि 36 साल पहले कैवनॉग ने स्‍कूल पार्टी में उनके कपड़े उतारने की कोशिश की थी। बाद में दो अन्‍य महिलाओं ने भी उन पर आरोप लगाए थे। 
 
कैवनॉग को शनिवार की शाम अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने शीर्ष अदालत के 114वें न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति रॉबर्ट्स ने कैवनॉग को न्यायाधीशों के कॉन्फ्रेंस कक्ष में संवैधानिक शपथ दिलाई, वहीं एसोसिएट जस्टिस (सेवानिवृत्त) एंथनी एम. केनेडी ने उन्हें न्यायिक शपथ दिलाई।
 
 
शपथ के दौरान कैवनॉग की पत्नी एश्ले कैवनॉग ने हाथों में परिवार का बाइबल पकड़ा हुआ था। शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति कैवनॉग की दोनों बेटियां लीजा और मार्ग्रेट और उनके माता-पिता भी उपस्थित थे। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कैवनॉग के शपथ ग्रहण के साथ ही सत्तारूढ़ रिपब्लिकन और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच कई सप्ताह से चल रही खींचतान पर भी विराम लग गया है।
 
 
ट्रंप ने बताया बेहतरीन इंसान : 6 नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनावों के प्रचार के सिलसिले में कंसास में मौजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नियुक्ति की पुष्टि और शपथ ग्रहण के बाद कैवनॉग को फोन पर बधाई दी। ट्रंप ने कहा, मैं उन्हें बधाई देता हूं। बहुत अच्छे से लड़ी गई लड़ाई। मेरे कहने का अर्थ है कि किसने सोचा था कि ऐसा कुछ होगा। उन्होंने क्या कुछ नहीं झेला? कैवनॉग को बेहतर इंसान बताते हुए ट्रंप ने आरोप लगाया कि विपक्षी डेमोक्रेटिक सांसदों के कारण हाल के सप्ताह में उनके परिवार को काफी कुछ झेलना पड़ा है।
 
 
गौरतलब है कि अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में नौ सदस्य हैं जिनमें से दो- ब्रेट कैवनॉग और नील गोर्सच को ट्रंप ने नामित किया है, वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2009 और 2010 में क्रमश: दो महिला न्यायाधीशों सोनिया सोटोमेयर और ऐलेना कगन को नामित किया था। (एजेंसियां)