शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Aishwarya Rai Bachchan, Melbourne, Indian Film Festival
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जुलाई 2017 (21:05 IST)

मेलबर्न में भारत का राष्ट्रध्वज फहराएंगी ऐश्वर्या

मेलबर्न में भारत का राष्ट्रध्वज फहराएंगी ऐश्वर्या - Aishwarya Rai Bachchan, Melbourne, Indian Film Festival
मेलबर्न। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2017 में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। ऐश्वर्या 10-22 अगस्त तक चलने वाले इस साल के महोत्सव के शुरुआती हफ्ते में शामिल होंगी और भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस से जुड़े आयोजन के तहत 12 अगस्त को फेडरेशन स्क्वायर भवन पर भारत का राष्ट्रध्‍वज फहराएंगी।
 
वार्षिक ध्वजारोहण समारोह में तिरंगा फहराने वाली ऐश्वर्या पहली महिला कलाकार होंगीद्ध जिसमें फिल्मों के लिए एक विशेष सत्र होगा।
 
उत्सव के निदेशक मितु भौमिक ने कहा, आईएफएफएम भारत की बेहद लोकप्रिय और प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन का ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए स्वागत करता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भगोड़े माल्या के लिए ईडी और सीबीआई टीम पहुंची लंदन