यमन में हवाई हमला, 140 से अधिक की मौत
सना। यमन की राजधानी सना के एक समुदाय भवन में अंतिम संस्कार के कार्यक्रम के दौरान सऊदी अरब द्वारा किये गये हवाई हमले में अब तक 140 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करनेवाले स्थानीय डॉक्टर ने यह जानकारी दी है। इस हमले के बाद सऊदी अरब के सहयोगी देश अमेरिका ने उसे जबर्दस्त फटकार लगाई है।
यमन में मानवीय प्रयासों के प्रभारी और संरा के अधिकारी जैमी मैकगोल्ड्रिक ने कहा कि इस हमले में 525 से अधिक घायल भी हुए हैं। कार्यकारी स्वास्थ्य मंत्री के एक अधिकारी गाजी इस्माइल के अनुसार इसमें 82 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि यह हवाई हमला शहर के दक्षिणी हिस्से में हुई है।
उन्होंने बताया कि देश के गृह मंत्री जलाल-अल रोवीसन के पिता का निधन शुक्रवार को हो गया था जिसके बाद वहां पर उनका अंतिम संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति अब्द-रब्बु मंसूर को पुन: सत्ता में लाने के प्रयास के तहत सऊदी नीत द्वारा किए जा रहे सैन्य अभियानों के किसी एक घटना में अब तक सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। (भाषा)