रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghan diplomat's murder, Pakistan, security guard
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (23:43 IST)

पाकिस्तान में सुरक्षा गार्ड ने की अफगान राजनयिक की हत्या

Afghan diplomat's murder
कराची। पाकिस्तान के कराची स्थित अफगान वाणिज्य दूतावास के भीतर आज एक सुरक्षा गार्ड ने एक राजनयिक की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद गार्ड ने गोली चला दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक (दक्षिण) आजाद खान ने बताया कि निजी सुरक्षा गार्ड हयातुल्ला खान ने क्लिफटन इलाके में स्थित वाणिज्य दूतावास की लॉबी में दूतावास के अधिकारी जकी आदू पर गोली चलाई।
 
अधिकारी ने कहा कि दोनों के बीच कहासुनी के बाद गार्ड ने गोली चलाई। अफगान विदेश मंत्रालय ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है जिसमें इस्लामाबाद स्थित अफगान दूतावास के अधिकारी और पाकिस्तानी अधिकारी शामिल हैं।
 
अफगान वाणिज्य दूतावास कराची के पॉश इलाके क्लिफटन में है जो बहुत ही सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। प्रांतीय सरकार ने इमारत के बाहर सुरक्षाबल तैनात कर दिए हैं। इस इलाके में कई दूसरे देशों के भी वाणिज्य दूतावास हैं तथा भुट्टो परिवार का मकान भी क्लिफटन में ही स्थित है।
 
खान ने कहा कि हयातुल्ला को हिरासत में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। गोली चलाने वाला यह गार्ड भी अफगान नागरिक है। पाकिस्तान में अफगान राजदूत उमर जकीलवाल ने बताया कि यह आतंकी घटना नहीं है, बल्कि निजी झगड़े के बाद यह घटना हुई। अफगान राजदूत ने कहा कि यह घटना दिन में करीब 12.30 बजे हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सैंडर्स ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा 'जालसाज'