अफगानी क्रिकेटर राशिद खान की दुनिया के नेताओं से अपील, हमें मरने के लिए न छोड़ें
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में हालात काफी बदतर हो गए हैं। आम तो आम, खास व्यक्ति भी इन हालात से व्यथित दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि अफगानिस्तान के 80 प्रतिशत हिस्से पर तालिबान ने या तो कब्जा कर लिया है या इसके लिए वह युद्धरत है।
इसी कड़ी में अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने अपने देश के लोगों के लिए दुनिया के नेताओं से भावुक अपील की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि 'दुनिया के नेताओं, मेरा देश मुश्किल में है। बच्चों और महिलाओं समेत हजारों निर्दोष लोग हर रोज शहीद हो जाते हैं, घर और संपत्ति नष्ट हो जा रही है। हम लोग शांति चाहते हैं। हमें संकट में मत छोड़ो। अफगानों को मारना बंद करो और अफगानिस्तान को नष्ट मत करो।
इस बीच यूनिसेफ की अफगानिस्तान में प्रतिनिधि हर्वे लूडोविच के बयान में कहा गया है कि बीते 72 घंटों में अफगानिस्तान में 20 बच्चों की मौत हुई है और 130 घायल हुए। अफगानिस्तान में गत माह 35 हजार से ज्यादा परिवार बेघर हुए हैं।