सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Abu Bakr Al Baghdadi
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (00:29 IST)

अबू बकर के बाद आईएस का उत्तराधिकारी भी ढेर : ट्रंप

अबू बकर के बाद आईएस का उत्तराधिकारी भी ढेर : ट्रंप - Abu Bakr Al Baghdadi
वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि आईएस के एक शीर्ष कमांडर को अमेरिकी सेना ने मार दिया है।
 
ट्रंप ने ट्वीट किया, अभी-अभी जानकारी मिली कि अबू बकर अल बगदादी के बाद आईएस की कमान संभालने वाले आतंकवादी को भी अमेरिका सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। उन्होंने हालांकि आईएस के नए सरगना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। 
 
गौरतलब है कि ट्रंप ने शनिवार को दावा करते हुए कहा कि अमेरिकी सुरक्षा बलों ने सीरियाई सीमा के नजदीक तुर्की में आईएस प्रमुख को मार दिया है। 
ये भी पढ़ें
भाई दूज के पर्व पर केदारनाथ, यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद