• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Aamir Khan popularity in China
Written By
Last Updated :बीजिंग , शनिवार, 20 मई 2017 (07:45 IST)

आमिर खान की लोकप्रियता बढ़ी, मोदी को भी पीछे छोड़ा

आमिर खान की लोकप्रियता बढ़ी, मोदी को भी पीछे छोड़ा - Aamir Khan popularity in China
बीजिंग। 'दंगल' की अभूतपूर्व सफलता से चीन में आमिर खान की लोकप्रियता में भी काफी इजाफा हुआ है। चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर उनके एकाउंट के फॉलोवरों की संख्या 5.86 लाख से अधिक हो गई है और इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है।
 
वेइबो पर 51 वर्षीय अभिनेता के फॉलोवरों की संख्या शुक्रवार शाम तक 5 लाख 86 हजार 591 हो गई। वेइबो चीन में सर्वाधिक लोकप्रिय सोशल वेबसाइटों में से एक है।
 
मोदी ने 2015 में अपनी चीन यात्रा से पहले अपना वेइबो एकाउंट खोला था। वे 1.69 लाख फॉलोवर के साथ सबसे लोकप्रिय भारतीय थे। वे अब भी चीन से संबंधित घटनाओं पर अपना पोस्ट अपडेट करते रहते हैं।
 
चीन में खान के एकाउंट का नाम आमिर हान है। इसे पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर आधारित आमिर की फिल्म 'दंगल' के रिलीज होने से पहले खोला गया था। 'दंगल' चीन में जबर्दस्त हिट हो गई है और 13 दिन में ही इसने 50 करोड़ युवान (तकरीबन 7.6 करोड़ डॉलर) का कारोबार कर लिया और इस मामले में चीन में हॉलीवुड की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हिंदी मीडियम : फिल्म समीक्षा