सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 3 pakistani men who fathered 96 kids
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 10 जून 2017 (15:00 IST)

इन तीन लोगों ने दिया 96 बच्चों को जन्म, कहा- अल्लाह पूरी करेगा जरूरत

इन तीन लोगों ने दिया 96 बच्चों को जन्म, कहा- अल्लाह पूरी करेगा जरूरत - 3 pakistani men who fathered 96 kids
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जनसंख्या तेजी से बढ़ती जा रही है लेकिन देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले 3 नागरिकों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। ये तीनों 96 बच्चों के बाप है। इन तीनों का ही मानना है कि अल्लाह उनकी जरूरतें पूरी कर देगा।
 
19 साल बाद पाकिस्तान में जनसंख्या के लिए हो रहे सर्वेक्षण में यह बाद सामने आई है। इनमें से दो व्यक्ति आपस में भाई हैं। एक की उम्र 70 साल से अधिक हैं। दूसरे भाई की उम्र 57 साल है। पहले भाई की तीन बीवी और 22 बच्चे हैं। 
 
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, उत्तरी वजीरीस्तान के कबाली जिले में रहने वाले 70 साल के मस्तान वजीर खान की तीन शादियां हुई है और इनके 22 बच्चे हैं। बर्तन व्यापारी खान ने कहा कि उनके नातियों की संख्या इससे ज्यादा है। 
 
खान के 15 भाईयों में शुमार गुलजार खान के भी तीन बीवी और 36 बच्चे हैं। फैमिली प्लानिंग पर गुलजार ने कहा कि इस्लाम में इसकी मनाही है। जब अल्लाह ने संसार को बनाया है तो मैं क्यों किसी को जन्म न दूं?  
 
वहीं क्वेटा के रहने वाले जान मुहम्मद के 38 बच्चे हैं और इनका लक्ष्य 100 बच्चे पैदा करने का है, जिसके लिए वो चौथी बीवी को ढूंढ रहे हैं। उनका यह मानना है कि जितने मुसलमान पैदा होंगे, उससे इसके दुश्मन डरेंगे। मुसलमानों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए। 
ये भी पढ़ें
महात्मा गांधी पर यह क्या कह गए अमित शाह, कांग्रेस नाराज...