शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. 26/11 मामले में दूसरा आरोप-पत्र दाखिल
Written By भाषा

26/11 मामले में दूसरा आरोप-पत्र दाखिल

Second Chargesheet filed in 26/11 attack | 26/11 मामले में दूसरा आरोप-पत्र दाखिल
रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधी अदालत में शनिवार को मुंबई के आतंकवादी हमले में लश्कर-ए-तैय्यबा के पाँच आरोपियों के खिलाफ दूसरा और पूरक आरोप-पत्र दायर किया गया। इसमें आतंकी संगठन के ऑपरेशन प्रमुख जकीउर रहमान लखवी का भी नाम है।

संघीय जाँच एजेंसी (एफआईए) द्वारा चार्जशीट फाइल करने के बाद जज ने मुकदमे की सुनवाई 25 जुलाई तक स्थगित कर दी। उच्च सुरक्षा व्यवस्था में यह सुनवाई अदियाला जेल में गोपनीय रूप से हो रही है।

पाँच आरोपियों लखवी, जरार शाह, अबु अल कामा, शाहिद जमील रियाज और हमाद अमीन सादिक को आरोप-पत्र की प्रतियाँ सौंपी गईं। आतंकवादियों के खिलाफ औपचारिक आरोप अगली सुनवाई में तय होंगे।

आतंकवाद निरोधक अदालत संख्या दो के लिए नए जज जस्टिस बाकिर अली राणा की नियुक्ति के बाद मुकदमे की सुनवाई आज फिर से शुरू हुई। अदालत संख्या दो रावलपिंडी में स्थित है।

विशेष लोक अभियोजक मलिक रब नवाज नून ने संघीय सरकार का प्रतिनिधित्व किया। न्यायिक सुधारों के क्रम में जस्टिस सखी मुहम्मद काहूट को पद से हटा दिया गया था। वे पहले मामले की सुनवाई कर रहे थे। उनके पद से हटने के बाद से इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है।

मुंबई पर आतंकवादी हमलों के संबंध में पाकिस्तान की ओर से भारत को गत सप्ताह सौंपे गए नए दस्तावेज में कहा गया है कि हमले के लिए लश्कर-ए-तैय्यबा जिम्मेदार है। इसमें यह भी कहा गया है कि हमलों का सरगना लखवी था।

गृहमंत्री रहमान मलिक ने गत सप्ताह कहा था कि लश्कर-ए-तैय्यबा के पाँच आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा शुरू किया जा सकता है, क्योंकि पाकिस्तानी जाँचकर्ताओं ने जाँच पूरी कर ली है।