• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 23 deaths to Pfizer vaccine's side effects in Norway
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (16:18 IST)

अब Vaccine ने डराया, नॉर्वे में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद 23 लोगों की मौत

अब Vaccine ने डराया, नॉर्वे में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद 23 लोगों की मौत - 23 deaths to Pfizer vaccine's side effects in Norway
कोरोनावायरस (Coronavirus) से जूझ रही पूरी दुनिया को एक तरफ इस बात की राहत है कि वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है, वहीं अब वैक्सीन (Vaccine) ने ही डराना शुरू कर दिया है। नॉर्वे से आ रहे समाचारों के मुताबिक वैक्सीन लगवाने के बाद अब तक वहां 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोगों की स्थिति गंभीर है। हालांकि मरने वाले लोगों में सभी ज्यादा उम्र के लोग हैं। 
 
नॉर्वे में हुई इन मौतों के बाद अब फाइजर के टीके पर ही सवाल उठने लगे हैं। नॉर्वेजियन मेडिसिंस एजेंसी ने भी 23 लोगों के मरने की पुष्टि की है। एजेंसी के स्टीनर मैडसेन स्थानीय मीडिया एनआरके को बताया कि ताजा मामले में 13 लोगों की मौत हुई है। 9 लोगों में गंभीर किस्म के साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं, जबकि 7 लोगों में कम गंभीर साइड इफेक्ट दिखाई दिए हैं। 
एजेंसी के मुताबिक जिन लोगों की मौत वैक्सीनेशन के बाद हुई है उनमें ज्यादातर 80 साल से ऊपर के लोग है, जबकि कुछ की उम्र 90 साल से ऊपर बताई जा रही है। 
 
जानकारी के मुताबिक वैक्सीनेशन के बाद नॉर्वे में जिन लोगों की मौत हुई है, उन्होंने पहली ही डोज ली थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहां की सरकार का कहना है कि जो लोग बीमार हैं और बुजुर्ग हैं, उनके लिए टीकाकरण खतरा बन सकता है। 
 
उल्लेखनीय है कि नॉर्वे में न्यू ईयर से 4 दिन पहले वैक्सीनेशन शुरू हो गया था अब तक 33000 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
 
ये भी पढ़ें
अमेरिका की फर्स्ट लेडी की डि‍जिटल डायरेक्‍टर होंगी भारतवंशी गरिमा वर्मा