बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 11 million year old dinosaur footprints found in Britain
Written By
Last Modified: रविवार, 20 जून 2021 (14:48 IST)

ब्रिटेन में मिले 11 करोड़ साल पुराने डायनासोरों के पदचिह्न

ब्रिटेन में मिले 11 करोड़ साल पुराने डायनासोरों के पदचिह्न - 11 million year old dinosaur footprints found in Britain
लंदन। ब्रिटेन में केंट की धरती पर 11 करोड़ साल पहले के आखिरी डायनासोरों की कम से कम 6 विभिन्न प्रजातियों के पैरों के निशान मिले हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने एक नई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है।

हेस्टिंग म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के एक क्यूरेटर और यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ के एक वैज्ञानिक ने ऐसे पदचिह्नों की खोज की है, जो ब्रिटेन में आखिरी डायनासोरों के हैं। ये पदचिह्न केंट के फोकस्टोन में तटीय क्षेत्र और चट्टानों पर मिले हैं। यहां तूफानी परिस्थितियों के कारण चट्टानों और तटीय जलीय क्षेत्र के प्रभावित होने से लगातार नए जीवाश्मों का पता चलता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ में पुराजैविकी के प्रोफेसर डेविड मार्टिल ने कहा, यह पहली बार है जब ‘फोकस्टोन फॉर्मेशन’ नामक चट्टानी सतह पर पैरों के ये निशान मिले हैं और यह बेहद महत्वपूर्ण खोज है, क्योंकि ये डायनासोर विलुप्त होने से पहले देश में आखिरी रहे होंगे।
उन्होंने कहा, वे उस जगह के करीब घूम रहे थे, जहां अब डोवर की सफेद चट्टान हैं। अगली बार जब आप नौकायन पर निकलें और इन शानदार चट्टानों को देखें तो बस आसपास उनकी मौजूदगी की कल्पना करें।संबंधित रिपोर्ट ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द जियोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन’ पत्रिका के इस सप्ताह के अंक में प्रकाशित हुई है।
डायनासोरों के पैरों के कुछ निशान फोकस्टोन संग्रहालय में भी प्रदर्शित किए गए हैं। हेस्टिंग्स म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी से जुड़े क्यूरेटर फिलिप हाडलैंड इसके मुख्य लेखक हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र : ब्लैक फंगस की दवा की कालाबाजारी, 3 आरोपी गिरफ्तार