उद्धव ठाकरे का विवादित बयान, कोई अकेले लड़ने की बात करेगा तो लोग जूतों से मारेंगे
मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस में मतभेद बढ़ते ही जा रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर कोई अकेले लड़ने की बात करेगा तो लोग जूतों से मारेंगे।
ठाकरे ने शिवसेना स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में हिंदुत्व और मराठी अस्मिता को पार्टी की पहली प्राथमिकता बताया है।
कांग्रेस के अपने दम पर चुनाव लड़ने के मुद्दे पर सीएम ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग अपने बल पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। कोरोना काल में हृदयविदारक स्थिति है। लोगों का रोजगार गया, रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में अगर कोई अकेले लड़ने की बात करेगा, तो लोग जूतों से मारेंगे।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने एक बयान में कहा था कि पार्टी अगला विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आलाकमान फैसला लेता है तो वह मुख्यमंत्री का चेहरा बनने को भी तैयार हैं।
राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार है। इसमें शिवसेना के साथ राकांपा और कांग्रेस भी शामिल है।