Last Modified: लंदन ,
बुधवार, 16 मार्च 2011 (23:12 IST)
जापान को मिली थी चेतावनी-विकीलीक्स
अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी एजेंसी आईएईए ने दो वर्ष पहले जापान को चेतावनी दी थी कि उसके परमाणु उर्जा संयंत्र शक्तिशाली भूकंप के झटके झेलने में सक्षम नहीं हैं।
समाचारपत्र द टेलीग्राफ में वेबसाइट विकीलीक्स की ओर से गुप्त राजनयिक संदेशों के हवाले से कहा गया है कि आईएईए के एक अधिकारी ने दिसंबर 2008 में कहा था कि जापान के परमाणु संयंत्र में सुरक्षा उपाय पुराने हो चुके हैं और भूकंप का कोई तगड़ा झटका उसके लिए गंभीर संकंट उत्पन्न कर सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान की सरकार ने उस समय अपने सभी परमाणु संयंत्रों में सुरक्षा उपायों को उन्नत करने की प्रतिबद्धता जताई थी। सरकार को अब उन सवालों का सामना करना पड़ेगा कि क्या उसने सुरक्षा उपायों को उन्नत करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए।
सरकार ने हालाँकि इन चेतावनियों पर कार्रवाई करते हुए फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में आपात प्रतिक्रिया संयंत्र स्थापित किया। इस संयंत्र को केवल सात की तीव्रता के भूकंप के झटके सहने के लिए ही बनाया गया था। (भाषा)