• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

आतंकी हमले में सैन्य जनरल की मौत

रूस
रूस के दागिस्तान इलाके की राजधानी मखाचकला में सोमवार को हुए एक आतंकवादी हमले में ंतरिक सेना के उप कमांडर मेजर जनरल वालेरी लिपिंस्की की हत्या कर दी गई।

दागिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी निजामी राजदावोव ने बताया कि लिपिंस्की की कार पर गोलियाँ बरसाई गईं, जिससे वे घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।

दागिस्तान अस्पताल के प्रमुख मागूमद ओमारोव ने बताया कि इस हमले में लिपिंस्की का लीवर और एक फेफड़ा गोली लगने से काफी क्षतिग्रस्त हो गया, जिस वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।