मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: लास एंजिलिस (वार्ता) , शुक्रवार, 26 जून 2009 (23:33 IST)

आयोजक लौटाएँगे जैक्सन शो के पैसे

पॉप किंग माइकल जैक्सन का निधन
पॉप किंग माइकल जैक्सन के निधन से जहाँ उनके प्रशंसक मर्माहत हैं वहीं पॉप गायक और डांसर के पूर्व नियोजित सिलसिलेवार कई शो के आयोजक एईजी लाइव को भी बड़ा झटका लगा है।

कंपनी ने जैक्सन के कंसर्ट टूर दिस इज इट के लिए साढ़े आठ करोड़ डॉलर के टिकटों की बिक्री की थी। इसका आयोजन 13 जुलाई से लंदन के प्रसिद्ध ओ टू एरेना में होना था। दैनिक लास एंजिलिस ने खबर दी है कि एईजी को अब पूरे विश्व के साढ़े सात लाख लोगों के प्रशंसकों के पैसे वापस करने होंगे।

लास एंजिलिस स्थित कंपनी कार्यक्रम के लिए पहले ही दो करोड़ डॉलर का निवेश कर चुकी है। माइकल जैक्सन का यह अंतिम कंसर्ट था। एईजी लाइव ने 13 जुलाई से होने वाले इस सिलसिलेवार कंसर्ट के लिए टिकटों की बिक्री कर दी थी।

यह अब तक का काफी महँगा और तकनीकी तौर पर उन्नत एरेना शो होता। कुछ प्रशंसकों ने तो हजारों डॉलर देकर बिके हुए टिकट खरीदे थे और पोलस्टार के संपादक गैरी बोंगियोवान ने कहा कि एईजी के लिए यह एक बड़ा झटका है।