• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: इस्लामाबाद (वार्ता) , गुरुवार, 8 नवंबर 2007 (15:31 IST)

बेनजीर के हजारों समर्थक गिरफ्तार

बेनजीर भुट्टो
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने गुरुवार को दावा किया कि राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के विरोधियों के खिलाफ दमनात्मक अभियान के तहत उसके हजारों कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए है।

मध्य पंजाब प्रांत में पीपीपी की प्रवक्ता फरजाना रजा ने कहा कि पंजाब में रात भर उन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं के घरों पर छापे मारे। अब तक हजारों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन आपातकाल लागू होने के बाद से सैकड़ों वकीलों और मुख्य विपक्षी नेताओं को हिरासत में लेने वाली पुलिस ने इस आरोप से साफ इंकार किया है।

इस बीच पीपीपी इमरजेंसी के खिलाफ शुक्रवार को इस्लामाबाद के नजदीक रावलपिंडी में विशाल जनसभा आयोजित करने की योजना बना रही है।

श्रीमती भुट्टो ने भी धमकी दी है कि यदि जनरल मुशर्रफ सैन्य प्रमुख का पद छोड़कर समय से आम चुनाव नहीं कराते हैं, तो वे उनके खिलाफ विशाल जुलूस निकालेंगी लेकिन पुलिस ने पीपीपी को पहले ही आगाह कर दिया है कि उसे जुलूस आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।