सितारों की मौजूदगी में रावण’ का वर्ल्ड प्रीमियर
मशहूर बॉलीवुड निर्देशक मणिरत्नम की नई फिल्म ‘रावण’ के लंदन में आयोजित वर्ल्ड प्रीमियर शो में फिल्मी सितारों की खूब मौजूदगी रहीं।बीती रात आयोजित हुए इस शो के दौरान अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे बड़े नाम भी मौजूद रहे।लंदन के बीएफआई साउथबैंक में आयोजित प्रीमियर शो में फिल्मी दुनिया की बड़ी शख्सियतों ने शिरकत की और फिल्म में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर रहे सितारों की हौसला-अफजाई की।‘रावण’ में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या रॉय और विक्रम ने भी निर्देशक मणिरत्नम के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर शो में चार चांद लगा दिए। तीन भाषाओं में बनी यह फिल्म तमिल और हिंदी में कल एक साथ ही रिलीज होगी।शाहरुख खान और उनके परिवार को ‘बिग बी’ प्रीमियर शो के लिए आमंत्रित किया था। प्रीमियर में शाहरुख के आने पर जूनियर बच्चन ने उनका शुक्रिया अदा किया। अभिषेक ने ‘ट्विटर’ पर अपने ट्वीट में किंग खान का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा 'आने के लिए शुक्रिया..शुक्रिया..शुक्रिया...। लव यू।’ प्रीमियर शो में ‘रावण’ के संगीतकार ए.आर.रहमान के अलावा गोविंदा और रवि किशन भी मौजूद थे। (भाषा)