Last Modified: वॉशिंगटन ,
गुरुवार, 30 अगस्त 2012 (14:57 IST)
हाथों के इशारों को जुबां देंगे दस्ताने
शोधकर्ताओं ने ऐसे दस्ताने तैयार किए हैं, जो आपके हाथ के इशारों को कम्प्यूटर तकनीक की मदद से बोल सकते हैं। इनकी दस्तानों की मदद से उन लाखों लोगों को बातचीत में आसानी हो सकती है, जो बोल नहीं सकते।
दस्ताने वाले इस उपकरण में सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, दिशासूचक, गायरोस्कोप और अंगुलियों की हरकत समझने वाले फ्लेक्स सेंसर लगे हैं। ये यंत्र हाथों की हरकतों को संकेतकों में बदल देते हैं, जिसे कम्प्यूटर शब्दों के रूप में बोल देता है।
डिस्कवरी न्यूज की खबर के अनुसार दस्ताने पहनने वाला व्यक्ति हाथ से हवा में कोई आकृति बनाता है। यह जानकारी ब्लू टूथ के जरिए स्मार्टफोन में पहुंच जाती है। वहां इस इशारे का मिलान मेमोरी में संरक्षित जानकारी से होता है। अगर इस इशारे का मिलान मेमोरी में संरक्षित जानकारी से हो जाता है तो आवाज पैदा होती है।
हालांकि इस यंत्र की अपनी कुछ सीमाएं हैं। कम्प्यूटर में संरक्षित किए गए इशारे अभी भी संकेतों की भाषा में नहीं हैं। फिलहाल यह तंत्र हाथ की लगभग एक दर्जन हरकतें ही समझ सकता है।
इन दस्तानों को ‘स्टेप’ कम्प्यूटर अकादमी की डोनेंस्क शाखा के शोधकर्ताओं पास्र्तनिकोव एंटन, ओसिका माकिस्म, यासाकोव वेलेरी और स्टीपनोव एंटन ने तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट का नाम ‘इनेबल टॉक’ है। यह माइक्रोसॉफ्ट के इमेजिन कप प्रतियोगिता का विजेता बना था, जहां दुनियाभर से छात्र तकनीकी प्रोजेक्टों का प्रदर्शन करने आए थे। (भाषा)