शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By नीलमेघ चतुर्वेदी
Last Updated :काबुल (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (21:07 IST)

हवाई हमले और झड़प में 11 की मौत

हवाई हमले और झड़प में 11 की मौत -
उत्तरी काबुल में हवाई हमलों और झड़पों में 11 लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि मृतकों में अफगानिस्तान के नागरिक शामिल हो सकते हैं।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार उत्तरी काबुल से 60 किलोमीटर पर कापिसा के निकट शनिवार को हुई झड़प में 10 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि मरने वाले आतंकवादी थे या नागरिक।

कापिसा प्रांत के उप राज्यपाल राहीमुल्लाह साफी ने कहा कि 11 लोगों की मौत हुई है। ये सभी आम नागरिक थे। पर प्रांत के पुलिस प्रमुख मैतिउल्लाह साफी का कहना है कि यह अभी तक साफ नहीं है कि मरने वाले आतंकवादी थे या नागरिक।